परस्पर सहायक को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड इन्दौर का पंजीयन सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के अधीन क्रमांक 190/31 जनवरी 1985, स्थापना: 1959 को किया गया है । संस्था का पंजीकृत नाम “ परस्पर सहायक को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड इन्दौर ” है । बैंक का पंजीकृत पता 39 जेल रोड, काछी मोहल्ला मध्यप्रदेश - 452007 है ।
भारतीय रिजर्व बैंक से बैंक का लाइसेंस क्रमांक 1388 पी प्राप्त हुआ है बैंक की अधिनियम की धारा 10(1) के अंतर्गत “ प्राथमिक सोसायटी ” की श्रेणी में रखा गया है ।
बैंक का पंजीकृत कार्यक्षेत्र इंदौर नगर निगम के अंतर्गत है । जिसमे बैंक की तीन शाखाए एम.टी.एच कंपाउंड, जेल रोड एवं प्रताप नगर क्षेत्र में है ।
किसी भी समस्या के लिए बैंक की किसी भी शाखा में संपर्क करे